...

5 views

!! माँ !!
कितने मायने को, अर्थों को समेटे
हुए हैं ये एक शब्द -" माँ " ।।

माँ क्या होतीं हैं ?

अपने दुखों/ ग़मों को छुपाकर,
जो पूरे परिवार को खुश रखती हैं।।
वो होतीं हैं माँ

हम चाहे कितने ही बड़े क्यूँ न हो जाए,
पर उसके लिए हम एक बच्चे ही हैं,
बस एक बार बोलने पर,
सबसे छुपाकर हमारी ख्वाहिशे पूरी करे,
वो होती हैं माँ।।

जो सबकी डांट से, मार से बचाये,
जब हम रोयें तो ख़ुद रो पड़े,
वो होती हैं माँ।।

अब तो लफ़्ज़ कम से पड़ रहे हैं,
बयाँ करने को तुझे माँ,
सबके लिए रब से भी बढ़कर जो हैं,

वो होती हैं माँ।।




© -ਸਾਕਸ਼ੀ