...

18 views

"लाजवाब रिश्ता"
कभी-कभी कुछ रिश्ते
बेनाम होते हैं!!

फासलों के दरमियान भी
कितने पास होते हैं!!

न मुलाक़ात की खुशी न
बिछड़ने का दर्द!!

कभी ख़ामोशी में सरगोशिया तो कभी
बेसबब गुफ्तारो का सिलसिला!!

कभी दोस्त तो कभी हमदर्द बनकर
दो बातें कर लेते है!!

न बेवफाई के किस्से न मोहब्बत का
फ़साना,बस एक दिलकश सा है रिश्ता!!

जो बन जाता है किसी से यूं ही, कुछ भी
हो साहब ऐसे रिश्ते बेहद लाजवाब होते हैं!!




© Deepa🌿💙