...

12 views

कलम का बलिदान
सुनो ये कहानी, जो खबर बन गई,
छत्तीसगढ़ी जमीन पर सच्चाई जल गई।
कलम का सिपाही, सच का रखवाला,
मिटा दिया उसे, जो था सच्चाई पे अड़ा।

सच की आवाज़, दबाने का इरादा था,
मुक़ाबला कलम से, पर खंजर उन्हें भाता था।
मुक़ेश चंद्राकर, वो नाम था सितारा,
सच बोलने वाला, हर सवाल का सहारा।

ख़बरें जल रही थीं, आग वो लगाता था,
झूठ के नकाब, हर दिन हटाता था।
पर ग़लत के गुरूर ने, मौत का जाल बुन दिए,
सच को कुचलने का, इरादा चुन लिया ।

मुक़ेश की कहानी, ये सिस्टम का वार है,...