...

8 views

आवारगी
मैं खुद से खफा हूं तुमसे क्या कहूं
मैं खुद सोचता हूं आज़ाद मैं कैसे रहूं
मैं खुद को अपना आशिक समझ बैठा हूं
मैं अपनी नादानियों से प्यार कर बैठा हूं
मैं खुद में झांक कभी देखता नहीं हूं
मैं यूं किसी काबिल कभी रहा नहीं हूं
मैं अपने को अच्छा दिखाने में लगा हूं
मैं प्रकृति प्रेम में खुद बदलने में लगा हूं
मैं धारा के विपरित इसलिए हमेशा चला हूं
मैं भौतिकता के विपरीत प्रकृति में पला हूं


© mast.fakir chal akela