मासी माँ
माँ जैसी कहते उसको
पर मुझको माँ ही लगती है
ख्याल मेरा वो बुल्कुल वैसा ही रखती है
मुझको भर बाहो मे लाड़ लड़ाती
सारे जहाँ का प्यार लुटाती
हसने से मेरे वो भी खिलखिलाती
गम मे मेरे आंसू छलकाती
माँ सा मुझको अहसास कराती
माँ जैसी नहीं
माँ ही है... मेरी प्यारी मासी माँ ❤️😘
छोटी-बड़ी सारी खुशियाँ देना चाहे मुझको,
लगा के काजल का काला टिका दुनियां कि बुरी नज़रो से बचाना चाहे मुझको ...
पर मुझको माँ ही लगती है
ख्याल मेरा वो बुल्कुल वैसा ही रखती है
मुझको भर बाहो मे लाड़ लड़ाती
सारे जहाँ का प्यार लुटाती
हसने से मेरे वो भी खिलखिलाती
गम मे मेरे आंसू छलकाती
माँ सा मुझको अहसास कराती
माँ जैसी नहीं
माँ ही है... मेरी प्यारी मासी माँ ❤️😘
छोटी-बड़ी सारी खुशियाँ देना चाहे मुझको,
लगा के काजल का काला टिका दुनियां कि बुरी नज़रो से बचाना चाहे मुझको ...