...

1 views

सुकून


जब किसीने पूछा मुझसे,
कहाँ मिलता है सुकून ?
हँसकर मैंने कह दिया,
हरजगह! बस ढूंढो साथ लेकर जूनून।

हर भवर में, हर प्रहर में,
मिलजाएगा सुकून तुम्हें।
छोटे-छोटे कामों में,थके हुए इंसानों में,
मिलजाएगा सुकून...