...

8 views

देश बदल रहा है
देश बदल रहा है ।
विकास पथ पर अग्रसर, मेरा देश बदल रहा है ।
सोने की चिड़िया आज घोसला बदल गयी
और देवियाँ जहां सिर्फ मूर्तियों में रह गयी
वो देश बदल रहा है ।

धरती टुकड़ों में बँटी हुई थी ,कहीं पर्वत,नदी ,मैदानों में
और सत्ता के लालच में बाँट दिया,हिन्दू और मुसलमानों में ।
जहाँ जातियों में ऊंच नीच, और वोटों में गोलमाल है ।
अब प्रश्न ये मन में है कौंध रहा,
क्यों भारत देश महान है।

अस्मत बिक रही हर दिन,यहाँ सरेआम बाज़ारों में ,
और हमारे नेता उलझे हैं जहाँ मंदिर, मस्जिद और मजारों।
शहीदी भी जहाँ राजनीती हो गयी,
और आतंकवाद का राज चल रहा है।
और हम कहते हैं
देश में बदलाव चल रहा है।

#LifeQuote #indians