...

12 views

इश्क़ इंतजार है
#इंतज़ार
इश्क़ इंतजार है। हमे तुमसे प्यार है
दिल बेकरार हे। तू ही मेरा यार है

हमें इंतजार है। यार तेरी याद में
दिल को चैन ना रहे। तेरी ही वफा रहे

दिल की ये तो आश। तू मिले पास से
दिल में मेरे ख्वाब है। इश्क़ बेताब है

इश्क़ ही सवाल है। इश्क़ ही जवाब है
याद तेरी आ रही है। दिल को सता रही है

इंतजार कर करके। दिल रूठ रहा है
इश्क़ इंतजार है। आजा संभाल ले

इंतजार हमको इश्क़ ने कराया है
हमने उसे अपनाया है