फटे पन्ने
#अनपढ़पन्ने
बहुत कुछ दबा है
इस दिल में
एक पुस्तकालय की तरह
जैसे धूल भरे कोने में
पुरानी कहानी
किताब का आवरण नया
पर किसी ने गहराई से
समझा ही नहीं...
बहुत कुछ दबा है
इस दिल में
एक पुस्तकालय की तरह
जैसे धूल भरे कोने में
पुरानी कहानी
किताब का आवरण नया
पर किसी ने गहराई से
समझा ही नहीं...