...

8 views

स्वीकार
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
कुछ तो दिल की सुनी होगी
कुछ एहसास मेरे होने का हुआ तो होगा
पर जाने क्या ऐसा हुआ
जाते जाते इक़रार के साथ
उस ने इंकार ही किया
जब स्वीकार ही नहीं था
तो इक़रार ही क्यों किया
चलो मान लेता हूँ मैं
तेरा इकतरफ़ा इंकार भी
© 𝕤𝕙𝕒𝕤𝕙𝕨𝕒𝕥 𝔻𝕨𝕚𝕧𝕖𝕕𝕚