...

3 views

दोस्ती


यारों का यार है मेरा
सबसे प्यारा दोस्त है मेरा

माने या ना माने
तू ही रहेगा हमेशा दोस्त मेरा

तू खफा हो या हो दूर
लेकिन कभी ना होना हमसे दूर

तू हंसे तो फूल खिल जाएँ
तू रूठे तो जग रूठ जाए

तू है तो हम हैं
तू नहीं तो हम कुछ नहीं

मुश्किल में देखें तो
हल करने आ दौड़

जरूरत में एक कॉल करूँ
तो दौड़ कर पूछने आ जाए

ऐसी है हमारी दोस्ती डूड
के जीवनभर ना टूटे ये दोस्ती डूड

क्योंकि तू ही रहेगा मेरा सच्चा डूड