...

39 views

हाँ मैं डरती हूँ
हाँ मैं डरती हूँ तेरे लिए 😯
कि कहीं कुछ हो न जाये
तू मेरा है मगर .........
कहीं खो न जाए 🤗
मैं हर बारिश में तुम्हे याद करती हूँ 🌧
हवाओ से तेरी फरियाद करती हूँ
कि आए कोई खतरा तो सम्भाल लेना
बनके कोई ढाल बचा लेना
नही चाहती खोना तुम्हे
मेरी खुशियों को संवार देना 😊🤗
न जाने क्यों कुछ बातें तुझमे अच्छी लगती हैं 👌
की तेरा मेरा ख्याल रखना
मुझे देख तेरा मुस्कुराना
मेरी बेतुकी बातों पर भी तेरा खुल के हँसना 😊

तो कुछ बातें मुझे मुझमे अछी लगती है
कि तेरा call आने पर मोबाइल का rington सुनना 🤳
तेरे msg पर खुशी से उछल पड़ना
मन उदास मगर तेरे बातों पर मुस्कराना 😄

मैं अपने हर हसीन पल में तूझे याद करती हूँ
खुशी के लम्हो में तेरा अहसास करती हूँ
तूझे खोने की गुजारिश नही है
तूझे पाने की नुमाईश करती हूँ
जो लफ्जों से बयान न हो सके ऐसी अल्फाज़ हो तुम
जो सुर किसी राग की ण हो ऐसी धुन हो तुम
खुशियां ज्यादा नहीं है जिन्दगी में
पर जो है वो तुझसे ही हैं
तूझे चाहना जरुरत नही आदत हैं मेरी
जो लाख मसक्कत के बावजूद छूटती नही है 😍💕💝

© @purnima