...

21 views

💕दोस्ती💕

रोते रोते हसाना
तंग कर कर के पकाना
बना कर के बहाना
एक दूसरे को मनाना
दोस्तों के बारे में क्या लिखें
उनके बिना कुछ न दिखें
दोस्त जो है दिल के पास
वहीं होते है सबसे खास
दोस्त जो दे मुसीबत में साथ
कभी न छोड़ना उनका हाथ
दोस्त जो बना देते हमारी दुनिया रंगीन
जुड़ जाती महफ़िल जहां हो सब शौक़ीन
दोस्त भी बन जाते है परिवार
बनाकर हर पल यादगार
तो मेरे प्यारे दोस्तों दोस्ती को खास बनाओ
और उन से जुड़ कर हर दिन दोस्ती का मनाओ