...

6 views

ग़ज़ल

खुद को यूं न बदनाम होने दो यार;
बेइज़्ज़ती यूँ न सरेआम होने दो यार।

ख्वाहिश है- लोग रखें याद ताउम्र हमे,
अपने हाथ कुछ ऐसा काम होने दो यार।

दर्दी का दर्द देख रो पढो,इंसान हो तुम;
हाथों से कुछ तो नेक काम होने दो यार।

जाने के बाद भी रहो लोगों की यादों में;
कुछ ऐसा करो,ऐसा नाम होने दो यार।

रावणत्व हटाने की खाओ कसम 'नेहांश';
अपने भीतर अब तो राम होने दो यार।
---
नेहांश कुलश्रेष्ठ
उज्जैन, मध्यप्रदेश