...

20 views

वो है, या नहीं हैं
वो है, मगर वो नहीं हैं
मैं नहीं जानता वो हैं या नहीं है

सुनती सब हैं, मगर मानती कुछ नही है,
दिखाती ऐसे है की कुछ जानती नहीं हैं।
वो है, मगर वो नहीं हैं।

दूर हो कर भी, वो पास मेरे यही हैं,
साथ जब हो मेरे तो सब लगे हसी हैं।
मैं नहीं जानता वो है या नहीं है

कहना बहुत कुछ है उससे,
पर ना जाने क्यों मेरी जुबान सिली हैं,
बस इतना समझलो, बड़ी मुश्किल से,
वो फिर से मुझे मिली हैं।

याद बहुत आती हैं वो पुरानी बाते,
लड़ती थी झगड़ती थी रूठती थी फिर मान जाती थी
चेहरा तो उसका आज भी वही है,
पर उसमे अब वो वाली बात नही हैं।
मैं नहीं जानता, वो है या नहीं हैं।

गलतियां यहां, सारी सिर्फ मेरी हैं,
पर मुझसे ज्यादा, सजा उसे मिली है
वो इस बारे में कुछ कहती नही है।
चुपचाप सब, वो सहती रही,
ना जाने कितनी राते, वो रोती रही।
पर मैं समझता हु सब, ये मेरी ही कमी हैं
मैं नहीं जानता वो है या नही हैं।

तेरे एहसान इस जन्म तो ना चुका पाऊंगा,
वादा हैं तुझसे, अब तुझे छोड़ कर ना जाऊंगा,
हो सके तो एक बार फिर करले मुझपे यकीन,
मुझे पता है मैं तेरी माफी के भी काबिल नहीं।
मैं नहीं जानता वो है या नहीं

ए खुदा बस इतना कर्म तू करदे,
उसके गम और मेरी खुशियां आपस में बदल दे।
तुझ्से मांगने के लायक तो नही मैं,
पर हो सके तो ये आखरी एहसान मुझ्पे करदे।

ज़ेहन में मेरे एक अजीब सी परेशानी हैं,
बस यारो इतनी सी मेरी कहानी है।

मैं नहीं जानता वो है, या नहीं हैं
मैं नहीं जानता वो है, या नहीं हैं।।
© Magician