...

7 views

ग़ज़ल

हटे ग़र आँख से पर्दा हमारा।
नज़र आए हमें जलवा तुम्हारा।

तेरे दरबार में सच सच बताना,
कभी होता है क्या चर्चा हमारा।

कोई आये या जाये फ़र्क़ क्या है ,
ये दरवाजा खुला रहता हमारा।
...