...

17 views

चाय...!!!
कुछ शब्द चाय पर
असल में कभी चाय नही पीता हूं
बस कभी कभी coffe पी लेता हूं...!!!!!!!!!!

यह चाय सच में होती हैं बहुत ही लाज़वाब
मिलने मिलाने का देती बांदूत्व आफताब हैं
जो चाय पीते है और पिलाते हैं वो जानते है
चाय कर्मचारियों के करती हैं पूरे ख्वाब है

चाय का नही जमाने मे कोई भी जवाब
चाय तो चुस्ती का करती है गला खराब है
चाय तो चुस्ती फुर्ती देने का वो नाम है
चाय आलस्य की खत्म करती क़िताब है

चाय नाराजगी को मिटाती इंकलाब हैं
चाय से बढ़ता आपसी प्रेम लाजवाब है
चाय का नशा कम नही किसी शराब से
जिसके सिर चढ़े समझे खुद को नवाब है

ये चाय की आदतें भी होती बड़ी खराब है
बिना साथ के चाय पीना गुनाह ए जनाब है
चाय हम मित्रो लोगो की होती जान है
जो मित्रो को चाय पिलाए वो सर्वोत्तम इंसान हैं

चाय तो कलयुग का अमृत पेय नायब हैं
चाय पीए पिलाए सुधरेगी रिश्ते खराब है
चाय तुमको हमारा झुक कर सलाम है
चाय तू भाईचारा बड़ाने का पेय लाज़वाब है
© Dil Ki आwaaz...💔