...

3 views

दोस्ती 🥺🥺🥺अकेला पन
दोस्ती लोग करते है की दोस्त
अच्छे खराब समय में वो एक
दूसरे की मदद कर सके 🥺

लेकिन नही ऐसा नही होता
🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺

में कोई स्टोरी नही बता रही ये दिन मेने जिया है
कल की बात है मेरे पति रेलवे मे जॉब करते है
उनकी पेमेंट ५ महीने से नही आई तो थोड़ा राशन
भी थोड़ा संभल कर इस्तेमाल कर रहे थे अब
बारिश इतनी हुई की हरिद्वार में बाढ़ आ गई
ट्रेन की पटरी टूट गई थी मलुए ने दबी हुई थी सारी ट्रेन कैंसल हो गई वापस लौट गई नंदा देवी एक्सप्रेस रेल कोटा राजस्थान से आनी थी वो आई हरिद्वार तक फिर सारी सवारी को उतारा ये कहकर की ट्रेन आगे नही जायेगी सभी यात्री उतर गए और उनको यही बोला आपके लिए बस करवा दी है थोड़ा इंतज़ार करो सुबह से शाम हो गई लेकिन कोई भी बस नहीं आई सभी यात्री निराश हो कर जेसे तेसे अपने घर गए लेकिन ट्रेन को रात में चलाई गई और १० बजे पति घर आए
फिर दुबारा से ड्यूटी गए फिर वहां ट्रेन की पटरी दबी हुई है जबरदस्ती ट्रेन चलाई गई और लाई गई
फिर वहीं पटरी के कारण ट्रेन रुकी हुई दिन में आई सभी लोग दिन में आए तभी पति जी को थकान लग रही थी वो सो गए फिर क्या शाम को मकान मालिक पैसे के लिए बोलने लगा अब पेमेंट भी नही आई शनिवार था बोला सोमवार को आएगी अब मकान मालिक धमकी देने लगा ये कर दूंगा वो कर दूंगा बहुत कुछ उनका बेटा इतना
अच्छा की वो अपने मां बाप को समझाएं जा रहा है पेमैंट नही आई है फिर भी अपने बेटे को बहुत कुछ सुनाया फिर पति ड्यूटी चले गए तभी बोली मकान मालिक की...