...

6 views

अकेला मन
#AloneInCrowd
अकेला है मन कुछ करने का मन करता है
कुछ किया नहीं फिर रोने का मन करता है

ऐसी गुज़रती है हर दिन वीरानी रात मेरी
बहुत मशक्कत से सोने का मन करता है

खुदगर्जी दुनिया को छोड़कर परिंदे के संग
यहाँ से कहीं दूर जाने का मन करता है

भूलने के बाद भी सताती है उसकी यादें
अब कुछ नहीं बस मर जाने का मन करता है


© prashanth K