...

3 views

सुख प्रदायिनी रात
अति मनोहर रात्रि शुभम अनुपम सुख प्रदायिनी

तनाव, चिंता, दबाव, अवसाद, देह थकान विनाशिनी

निशा, रजनी, विभावरी कितने ही रुचिर संबोधन

संध्याकालीन सखी री बन कहलाती सहवासिनी

संग निशा के आती प्रातः स्फूर्ति अरु उमंग, उत्साह
...