रंग जिंदगी के!!
रंग ये जिंदगी के !!
जीवन ईश्वर का एक वरदान है,
ज़िंदगी आपके नजरिए का परिणाम है,
काली-काली कहोगे तो कट जाएगी,
रोशनी करते चलोगे तो छट जाएगी,
बस ये उस ईश्वर की एक निशानी है,
हर ग़लती का हिसाब रखती है ये
ये जिंदगी भी ठहरी खानदानी है!
ऐ! समीर ज़रा पता लगाओ,
छल-कपट, मोह-माया और ऊंच-नीच का जाल ये कैसा फैला है?,
ख़ुदा की रचना में रहने...
जीवन ईश्वर का एक वरदान है,
ज़िंदगी आपके नजरिए का परिणाम है,
काली-काली कहोगे तो कट जाएगी,
रोशनी करते चलोगे तो छट जाएगी,
बस ये उस ईश्वर की एक निशानी है,
हर ग़लती का हिसाब रखती है ये
ये जिंदगी भी ठहरी खानदानी है!
ऐ! समीर ज़रा पता लगाओ,
छल-कपट, मोह-माया और ऊंच-नीच का जाल ये कैसा फैला है?,
ख़ुदा की रचना में रहने...