🔺अकेले ही चलना होगा🔺
रास्ता कोई भी हो,
तुझे अकेले ही चलना होगा.
तूने रोशनी की ख्वाहिश की है,
तुझे खुद ही जलना होगा.
मंज़िल तुझसे दूर नहीं,
पर अंगारों पे चलना होगा.
हर मोड़ है मंज़र तूफानों...
तुझे अकेले ही चलना होगा.
तूने रोशनी की ख्वाहिश की है,
तुझे खुद ही जलना होगा.
मंज़िल तुझसे दूर नहीं,
पर अंगारों पे चलना होगा.
हर मोड़ है मंज़र तूफानों...