...

10 views

सुंदर सपने की भयानक दृश्य
#सपनेऔरदुःस्वप्न

फूलों की घाटी, नदियों का सुरम्य ताल।
सूरज की किरणें, बिखेरें सोने का प्रकाश,
नीला आकाश, मानो स्वर्ग का आभास।

परियों का नाच, पंछियों की मीठी तान,
हरियाली में घुलती, मन को मोहती जान।
मंद पवन का स्पर्श, जैसे छू जाए रूह,
मन में उठती खुशियों की अनंत धुन।

फिर अचानक, अंधेरा घिर आया,
फूलों की घाटी...