...

7 views

दोनों की आपस समझ
जब पड़ी
पैसे की जरूरत
कही अपनी इच्छा
पति ने कुछ ना पूछा
दे दिए हाथ मे पैसे
पर पति चाहता था
पत्नी बैठे पास
पत्नी बिजी थी
किटी पार्टी मे
पत्नी ने
मंगाई साड़ी
पति ने लाकर दे दी
जब हुआ पति बीमार
ध्यान रखा पर ध्यान नहीं
माँ ने करा फोन
बेटी तू खुश टी है ना
पति को देखना था
पत्नी क्या कहती है
हाँ माँ मैं बहुत खुश हूं
अपना प्यार
प्रदर्शित नहीं कर पाती
इन्हें सामानों की लिस्ट देती रहती
पर ये कुछ कहते नहीं
बस मेरी फर्माइश पूरी कर देते
क्यों माँ हम दोनों एक जैसे नहीं
तुझे एहसास है ये कम नहीं
तू अपने पति को सुना कर
वो ज्यादा नहीं चाहता कुछ
बस चाहता तेरा थोड़ा समय
उसके पास बैठकर उसे सुना कर
कुछ वो कहे कुछ तू कहे
अब हुआ बेटी को एहसास
वो तो सुनती ही नहीं पति को
वो तो खुद मे ही बिजी थी
जो उसे सुनना चाहता था
उसे उसने सुना ही नहीं
अब दोनों
एक दूसरे को सुनने लगे


© ©मैं और मेरे अहसास