...

6 views

मत करो बदनाम...
मत करो बदनाम फिजूल में कि दूल्हे बिकते है लाख-हज़ार में
दौलत और हैसियत, तुम ही देखते हो सरकारी नौकरी के बाजार में

गरीब है लड़का तो मजाक उड़ाया, रिश्ते को ठुकरा कर उसे नीचा दिखाया
रईस है तो लड़की को खुश रख सकेगा, बड़ा घर नही तो क्या मांग नही भर सकेगा?

ये रईसी तो बस रिश्ते को पैसे से तौलती है
विवाह के बंधन को महज सात फेरे बोलती है

ख्वाब बेटियों के आसमां से भी ऊंचे बनाना अच्छी बात है
घर तो ज़मीन पर ही होना है, ये भी तो सिखाने की बात है
ये मध्यम वर्गीय लड़के रिश्ते दिल से निभाते हैं
दौलत और शोहरत से नहीं प्यार से जीवनसाथी बनाते हैं
@Aditi1946 @kirankumawat @Priya004
© Ashish Morya