...

9 views

नया सवेरा
भटकते भटकते दिनभर और सूरज थक गया
उन्माद अग्नि का रुक गया
देखना भी मुश्किल था जिसको
देखो आज सबसे ज्यादा झुक गया
अब रात का चांद भी दगा दे गया
कहा था हरदम साथ दूंगा तेरा
बस दस्तक अंधकार का हुआ था और
मेरी रोशनी चुराकर वह बेवफा हो गया
खोए रहो तुम...