...

8 views

क्योंकि बात एक चीज की नहीं है..
बादाम की जगह मूंगफली हमें खिलाया है ,
बात एक ही चीज की नहीं है जनाब ,
उन्होंने पेट काटकर हमें पढ़ाया है ||
बाजार के फल की जगह घर पर पेड़ लगाया है , बात एक ही चीज की नहीं है जनाब ,
उन्होंने सर्दियों में हमें मखमल पर सुलाया है ||खिलौने खरीदने की जगह आटे का खिलौना बनाया है ,
बात एक ही चीज की नहीं है जनाब ,
उन्होंने बचपन में हम बहुतों रंगीन कपड़े पहनाया है||
रेस्टोरेंट् की जगह मेले में हमें घुमाया है ,
बात एक ही चीज की नहीं है जनाब ,
उन्होंने कई महंगी टॉफिया हमें खिलाया है ||हमारी आंखों में कई सपनों को सजाया है ,
बात सपनों की नहीं है जनाब ,
उन्होंने कई उम्मीदें हमसे लगाया है||

-तान्या मौर्या
s.j.s पब्लिक स्कूल गौरीगंज