...

4 views

जज़्बात कई तरह के होते है 🥺🥺
जज़्बात ज़िन्दगी में बहुत से फैसले लेने को मजबूर कर देता है 🥺🥺🥺

जेसे किसी पर विश्वास करना हम खुद फैसला नही करते वो हमारे अंदर के इमोशंस होते है 🥺🥺🥺🥺

कुछ लोग बहुत गलत फैयादा उठते है
जेसे अपनी लाचारी का🥺🥺🥺🥺

अपनी गरीबी से हमको बहुत परेशान कर देते है
वो इमोशंस ही होते है जो हम उनकी लाचारी देख
नही पाते और उनके लिए अच्छा करने की सोचने लगते है 🥺🥺🥺🥺

वो इमोशंस ही तो होते है हमसे वो सारे काम करवा लेते है जो हम करना तो दूर हम सोच भी नही सकते 🥺🥺🥺

वो इमोशंस ही तो होते है खुदको तोड़कर अपनी गलती न होते हुए भी कसूर वार मान लेते है 🥺🥺🥺

वो इमोशंस ही तो होते है जो
मां बाप अपनी इज्जत का बहाना बनाकर किसी को भी अपनी बेटी से देते है 🥺🥺🥺🥺

वो इमोशंस ही होते है जो मां बाप अपनी सारी खुशियां अपने बच्चो के लिए कुर्बान कर देते है 🥺🥺🥺

वो इमोशंस होते है जो बिना बताए मां अपने हिस्से की रोटी भी सबको हिस्से कर खिला देती है ...