...

8 views

harihara🙏😇🤞
#प्रतिक्षा
स्थिर तन चंचल मन,
अडिग प्रतिक्षा की लगन;
शम्भू जैसे पाने को गौरा संग,

झगड़ों से दूर ,प्रेम के भवन
रोशनी की खोज से दूर अंधेरों में नूर,
पैसों की लालच से दूर, शांति का सुर,

माँ का प्रेम, पिता का गौरव सा श्रम
सिया राम सा साथ,
राधा कृष्ण जैसा रास,
छवि मीरा सी तो प्रेम कान्हा सा

निष्फल प्रेम की पूर्णता सी कहानी ,
मन में श्रद्धा और भक्ति की रूमानी ,
मन शिवमय और धड़कन हरि सी
स्वच्छ हृदय, पावन मथुरा काशी
बोलो गिरिधर जी जय तो
गूँज उठे हस्ती,


हरि- हरा 😇🙏





© Angelite** :)