हर लड़का
Hindi Kavita/Poems:
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आँगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई
जो बीत गई सो बात गई
~ हरिवंश राय बच्चन
Join @Hindi_Poems
कुछ लड़के होते है
इतवार जैसे सुकून से भरे हुए
जिनके काँधे पर सर रख कर आप
हाले दिल कह सकते हो,
कुछ होते है उस सोमवार की तरह
जो भागमभाग वाली जिंदगी में
कुछ कर गुजरने के जुनून में रहते है
जिन्हें अपनी पीठ पर चाहिए...
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आँगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई
जो बीत गई सो बात गई
~ हरिवंश राय बच्चन
Join @Hindi_Poems
कुछ लड़के होते है
इतवार जैसे सुकून से भरे हुए
जिनके काँधे पर सर रख कर आप
हाले दिल कह सकते हो,
कुछ होते है उस सोमवार की तरह
जो भागमभाग वाली जिंदगी में
कुछ कर गुजरने के जुनून में रहते है
जिन्हें अपनी पीठ पर चाहिए...