...

9 views

तलाश.....
किसी ऐसे शख़्स की तलाश है,
जो मुझे इज़्ज़त दे,
जो मुझे समझे,
जो मुझ पर विश्वास करे,
जो मुझे प्यार करे,
जो उँगली को अंगूठी से सजा दे,
सुनी कलाई को सतरंगी चूड़ियों से सजाए,
मेरे कानों में झुमके लगा दे,
मेरे पैरों में पायल पहना ले,
मेरी घनी ज़ुल्फ़ों में गजरा सजाये,
मेरी रूह को इत्र सा मेहका...