...

24 views

निशानी 🤗🥰
प्रस्तुत पंक्तियां गीतकार काका के पंजाबी गीत निशान का हिंदी रूपांतरण है,,,जिसके अनुवाद में कई जगह पर तुकबंदी बिठाने के लिए शब्दों में संशोधन किया है🙏🤗

उसकी गली में घूमना उसका हाल चाल पूछना,🤗
घर से जो निकले तो गली के आखरी मुहाने तक घूरना,🤗
उसकी एक प्यार भरी झलक को देखकर,🤗
मन कहता था,वो जाए मुझसे कभी दूर न,🤗
मन करता था वहीं पर मैं बैठा रहूं, 🤗
उसके घर के सामने जो दुकान थी,🤗
और सच में बहुत प्यारी लगती थीं,🤗
उसके गाल पर दी हुई हमारी वो निशानी।🤗

हमारी जाती थी जान,🥰
उसके ऊपर दिल कुर्बान था,🥰
उसकी दाढ़ी के ऊपर जो निशान था,,🥰

कातिल हो जाते थे नैन जब वो आंखों में काजल भर ले,🤗
नजरों से कितनों को काबू करले,🤗
और गोरा रंग काला जादू करते फिरता था,🤗
सब थे उसके हुस्न...