...

9 views

मुहब्बत तुम भी तो करते हो ||
मुहब्बत तुम्हारे दिल में भी है,
तुम बताते नही।

करीब तुम्हे भी आना है,
तुम आते नहीं।

कह कर टालते हो के,
ये सब बताया नही जाता।

ना जाने क्यों तुम...