...

12 views

पुष्पों सी तुम
तुम फूलों सी हो
या कलियों सी हो
गांव की सुंदर
गलियों सी हो,

हमने देखा न कभी तुम्हें
तुमने देखा न कभी हमें
मिलना तुमसे चाहें मगर
हो मुमकिन तुम चाहो अगर,

सर्दी में तुम कंबल सी हो
गर्मी में तुम अंबर सी हो
पतझड़ में हरियाली सी हो
पुष्पों की तुम लाली सी हो I

© सोमनाथ यादव

Related Stories