...

12 views

आज बड़े दिनों बाद
आज बड़े दिनों बाद कोई अजनबी दस्तक देके गया
बिखरे पड़े चमन को समेट के गया
गोया..हम लूट ना जाए फिर इस मोहब्बत की भीड़ मै
ये ख्याल हमको रहता है हर बार,
वो हस्कर कहती है कि इससे पहले इतना सीरियस इंसान नहीं देखा यार
अभी सब्र कितना करे तेरी तरह नहीं आता,की सतर पर मरे...