...

13 views

पलाश के फूल
बसंत का आना ,
पलाश के फूलों का,
अंगारों की तरह धधकते,
लाल रंगो में खिल जाना ,
बाहें पसारे अपने आगोस में,
लेने को आतुर पलाश...