...

54 views

दो लम्हे प्यार के
तेरी आँखें जाएँ पढी़ ना। तेरी मुस्कान से रोशन सवेरा। तेरी बातों से घुम हो जाता मन मेरा। तेरे बालों की खुशबू से मुरझे फूल खिल जाएँ। तेरी बाहों में मुझे सुकून सा मिल जाएँ। तुम्हारे साथ रहने से मेरा जीवन खुशियों से भर जाएँ। तुम्ही में हैं वो जादू जो तुमसे मिले वो हमेशा के लिए तुम्हारा हो जाएँ । जब भी मैं हूँ तकलीफ में मुझे तुम्हारा प्यार और साथ मुझे राहत की साँस पहुँचाए।