...

0 views

मैं , तुम और आईना
मेरे ऐब़ को तलाशना बंद कर देंगे ये लोग,
ग़र तोहफ़े में इन्हें आईना दे दूँ.....

जगमगा कर चकाचोंध हो जाएंगे सभी लोग
गर तोहफ़े में इन्हें मैं अपना मुकद्दर दे दूँ....

चश्मदीदों की कमी नहीं है यहॉं तेरे शहर में
अपनी मुख़ालिफ करते नहीं थकते तेरे शहर में

हक़ दिया जाए इन्हें मुझे बेईज्जत करने का
ग़र तोहफ़े में इन्हें अभि आईना दे दूं.....

मेरे के ऐबों को...