...

48 views

कवि कैसे बनूँ
मेरी मन की आग बुझ गई
कवि बनने का शौक बुझ गई

एक छोटा सा दिया लेकर
मैं लिखता रहा सारी रात
सुबह की किरणों ने
बुझा दी मेरी सारी बात

मैं किस क़लम से लिखूं
वो दर्दनाक अल्फ़ाज़
जो मेरे कोरे पन्ने को
कर दिया ऐतराज़

मैं अंदर से सिसक रहा हूँ
एक ऐसा शख्स से कब मिलूं
मैं भी एक कवि बनकर
अनकही कहानी कब लिखूँ

© prashanth K