...

2 views

ये रुक जायेगी
ना तू साँसो का इतना गुमान कर
आख़िर तो इक़ दिन ये रुक जायेगी

बाद तेरे जीवन मे तेरे किरदाऱ क़ी
सिर्फ़ यहाँ दास्तान बाक़ी रह जायेगी

बना है जो कुछ जहान मे मिटेगा भी
ज़मी पर ख़ाली तेरी राख़ रह जायेगी

मिटने से पहले किरदाऱ बना तू बंदे
वरना ली साँसे तमाम बेज़ार रह जायेगी।

© अनिल अरोड़ा "अपूर्व "

Related Stories