...

5 views

काश कभी
कितना मुश्किल है तुमसे दूर जाना
काश तुम भी ये महसूस करते..
कितना कुछ कहने को है
काश जाने से पहले कुछ बातें तो करते..
हर एक चीज को करीने से रखना
तुम्हारी हर जरूरत को ध्यान में रखना
काश थोड़ी सी फिक्र कभी तुम भी तो करते..
जानते हो..डरती हूं ज़िंदगी के तरंगी स्वभाव से
इसलिए तुम्हारे लिए अच्छी याद छोड़ना चाहती हूं...