...

18 views

इश्क है तुमसे
#ProposeDay #ProposeDay💍
सुनो, बेपनाह इश्क है तुमसे, लो आज इज़हार करते है।
थाम लो हाथ मेरा, हद से ज्यादा बेहद तुमसे प्यार करते है ।
तुम ही हो मेरे ख्वाबों ख्यालों में, कब हम इनकार करते है।
अपने हर गीत, ग़ज़ल में जिक्र तेरा ही बार- बार करते है।

सुनो, बेपनाह इश्क है तुमसे,...