...

2 views

जो कभी मिट सकती नहीं
मैं अपने आसमान का परिंदा
अपने ध्यान अपनी शान लिए उड़ता हूं
परवाह करूं और अब किसकी
नज़रों में उतर चुकी वह मूरत
चाह लिए जिसकी मैं उड़ता हूं
कोई पुकारता है चीख चीख
पर नजर भटकती नहीं
ये कैसी धुन समाई मुझमें
कि चाह के भी बिखरती नहीं
फितनाओं और परियों की सूरतें भी
दिल में उतरती नहीं
मेरी परवाज़ की कहानी
सारे जहां की बन चुकी है रौशनी
मिशाल ऐसी बन गई
जो कभी मिट सकती नहीं....।






© सुशील पवार