...

5 views

यादें
तुझे न पाने की आस कभी जाती नही
तुझे याद न करूँ ऐसी भी रात कभी आती नही
ना जाने तू एक अधूरी ख्वाइश सा है
मुझसे जुड़ी मेरी एक फरमाइश सा है
जानती हूं तेरा मेरा कोई मेल नही
फिर भी एक आस लगाए बैठी हूँ
तू मिल जाये मुझे...