जीवन की राह
जीवन की राह
जीवन एक राह है, कभी सीधी, कभी टेढ़ी,
चलता जा मुसाफिर, मत रुक, मत खेद।
कांटे भी मिलेंगे, फूल भी खिलेंगे,
गिरना भी होगा, संभलना भी होगा।
राहों में धूप है, राहों में छाँव,
कभी है खुशी, कभी है गम का गाँव।
हर पल है नया, हर दिन है नई,
सीखता जा, ...