Mother- The unknown warrior
दो जिस्म एक जान ये फलसफा उस मां के नाम,
जिसके प्राणों में संतान जिसकी रूह में संतान।
सबसे सुंदर लिखावट हो तुम, किसी कवि की खूबसूरत कहावत हो तुम।
जो तू ना होती तो हम ना होते,तुझसे है वजूद हमारा।
तू ही जग सारा।
ज्यों ही दिन चढ़े, तुझ पर मेहनत का रंग चढ़े।...
जिसके प्राणों में संतान जिसकी रूह में संतान।
सबसे सुंदर लिखावट हो तुम, किसी कवि की खूबसूरत कहावत हो तुम।
जो तू ना होती तो हम ना होते,तुझसे है वजूद हमारा।
तू ही जग सारा।
ज्यों ही दिन चढ़े, तुझ पर मेहनत का रंग चढ़े।...