...

13 views

मैं तेरा हो जाऊं
दर्द जो हों
सब भूलाऊ
रूबरू तुम हों
ज़श्न मनाऊं
सभी गमों को
तुझ से मिटाऊं
तेरी ख्वाहिश पे
जान बरसाऊ
हर आलम में
तेरे संग हों जाऊं
निगाहों में जानी
मैं तुझको बसाऊं
हर क़दम पर
साथ निभाऊं
मैं हर ख़्याल में
तुझको पाऊं
मायूस तुझको
मैं हसाऊं
हर पल तुझको
इश्क़ जताऊं
दुआ में तुझको
मैं मांग लाऊं
तेरे एहतराम पर
खुद लुट जाऊं
जोड़ ख्वाबों को तेरे
मैं टूट जाऊ
तु जो आए
रंग बरसाऊ
हर जनम में
मैं तेरा हो जाऊं
बेहद इश्क़
तुझ पर लुटाऊं
हर जीवन में
मैं तेरा हो जाऊं
-utsav kuldeep




© utsav kuldeep