...

39 views

गर्मी भी तो मज़ेदार है...
कुल्फी-लस्सी की बहार है
गर्मी भी तो मज़ेदार है...

आम खाओ , तरबूज खाओ
शरबत पीओ ,मौज़ उड़ाओ
चौक-चौराहों में,
गली और मुहल्लों में,
देखो लगी कैसे
आइसक्रीमों की कतार है
गर्मी भी तो मज़ेदार है.........

Light चली जाए तो
तर-बतर सब हो जाए
झेले पंखा , पीए पानी...
फ़िर भी अंग-अंग से
निकले पसीना नानी...
छिप गए हैं बादल भैया कहीं
कहते-गर्मी का ही संसार है
हाँ, गर्मी भी तो मज़ेदार है..........

बच्चों को है यह गर्मी भाती
झूम-झूम कर बच्चे हैं कहते
खेले-कूदे खुले मैदान में
खाये आइस्क्रीम,दूध-मलाई दुकान में
कितनी प्यारी है ये गर्मी
लाती ख़ुशियाँ अपार है
गर्मी भी तो मज़ेदार है.......!!!!



© my feelings