...

3 views

समझ
कोई बात मुझको भी तो समझ आए
किसी रात मुझको भी तो सुकूं आए
मै इस जहां की मक्कारी से घायल हूं
मुझे कोई आइना तो नज़र आए
कोई बात मुझको भी तो समझ आए ।
कुछ हसीन हैं तो उनको हुस्न या नशा है
कोई पैसे, रुतबे, मतलब में फसा है
मै खुद को कैसे बचाऊं इस जहर से
हो कोई दोस्त,तो ही मेरे करीब आए
कोई बात मुझको भी...