...

9 views

हर बचपन , ख़ास नही होता
हर बच्चे के सिर पर मां बाप
का हाथ नही होता ........

हर बचपन ख़ास नही होता

लड़खड़ाते अपने कदमों को
खुद ही संभालते हैं वो कोई
उन्हे थाम कर चलना सिखाए
बढ़ता ऐसा उनकी ओर कोई हाथ
नही होता .......

हर बचपन ख़ास नही होता
हर बच्चा मां की गोद में नही
सोता , ना ही वो घूमता है
कंधे पर बैठ पिता के साथ
बाजार ,

उम्र से पहले ही वो हो
जाता है समझदार ,,

रोता नही वो chocolate , ice cream,
khilone के लिए .......
उसे तो बस एक ही चीज़
चाहिए होती हैं और वो है
प्यार .........

हर बचपन , बचपन जैसा
नही होता हर बच्चा जिद्दी
नही होता ........
चीखती है उसकी चीखो
से ख़ामोश दिवारे
लोरी उसे सुनाए कोई
ऐसा पास नही होता

हर बचपन ख़ास नही होता
चलती है जब तेज़ वक्त की
आंधी तो अपने आंचल में
छुपा ले उसे ऐसा कोई
साथ नही होता .......

हर बचपन , बचपन जैसा
नही होता , हर बच्चा एक
ही तरह नही होता .........

बारिश में हर बच्चा कागज़
की नाव नही बनाता
अपनी आंखों में ख़्वाब
नही सजाता ...…...

जब रोती है उनकी
आंखे , तो कोई चुप
कराने नही आता ......

हां ऐसा भी होता है
कुछ बच्चो का बचपन
बचपन में ही दम तोड
देता है !

🖤Ruhi
© All Rights Reserved